पौड़ी जनपद में आज दो अलग-अलग स्थानों पर दुखद सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें दो लोगों की मौत होने के साथ ही 16 लोग घायल हुए हैं। पहली दुर्घटना तहसील थलीसैंण के अंतर्गत पैठाणी क्षेत्र में घटित हुई, जहाँ एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 9 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 7 लोग घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना सत्यखाल से भितांई मार्ग पर एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई। इस वैन में 7 बच्चे सहित कुल 9 व्यक्ति सवार थे जो सभी घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल 4 व्यक्तियों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रांसी मैदान से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है। इसके अलावा एक बच्ची और एक अन्य गंभीर घायल को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है।
दुखद। पौड़ी जनपद में 2 सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 16 घायल
