पौड़ी में आज मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन CDO गिरीश चंद गुणवन्त की अध्यक्षता में किया गया। इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर ने सभी ब्लॉक के बीडीओ को निर्देश दिये। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर RBI कार्यशालाओं में NRLM और ग्रामोत्थान परियोजना के अधिकारियों को आवश्यक सहायता किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही RBI को ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला आयोजन के लिए उचित स्थल चयन और कार्यशालाओं के आयोजन संबंधी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब हो कि RBI का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमशीलता और व्यापार विकास को बढ़ावा देना है, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर पैदा करना और पलायन को रोकना है।
पौड़ी में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर कार्यशाला आयोजित
