आमपड़ाव में नाली हुई चौक सड़क बनी तालाब, मोहल्ले वासियों को हुई कई परेशानिया : देखें वीडियो
कोटद्वार के आम पड़ाव में CSD कैंटीन के पास सड़क तलब में बदल गई, सुबह से ही सड़क पर पानी भरा होने के कारण आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पार्षद रिजवाना परवीन ने बताया कि इस छेत्र में पानी की निकासी का रास्ता आर्मी कैंटीन परिसर के अंदर से होकर जाता है। जिसमे केवल पानी की निकासी होने और कूड़ा करकट रोकने के लिए जाली लगाई गई है। जिसमे कूड़ा जमा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। आज पार्षद रिजवाना परवीन और नगर निगम की टीम CSD कैंटीन पहुंचे तो संबंधित कार्य को देखने वाले सैन्य अधिकारी के छुट्टी पर होने के कारण इस समस्या का समाधान न हो सका, जिस कारण कल फिर इस संबंध में बात की जाएगी। फिलहाल इस मार्ग पर दिन भर पानी भरा रहा, जिस कारण आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।