कलक्ट्रेट सभागार हरिद्वार में आज उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ वंश संरक्षण की समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि गौ वंश को निराश्रित छोड़ने वाले और गौ वंश के साथ हत्या और क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस बहुत तेजी से कार्य कर रही है, जो की सरहनीय है। उन्होंने निर्देषित करते हुए कहा कि जो पशुपालक गौ वंश को निराश्रित छोड़ दे रहे हैं और उनपर क्रूरता कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए ब्लॉक स्तर पर टीम गठित की जा रही है। वही जिलाधिकारी हरिद्वार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा डेयरी संचालन के लिए बायलॉज तैयार किया जाए, पशुओ का जन्म-मरण रजिस्टर तैयार किया जाए और फोटोग्राफी द्वारा ट्रैकिंग की जाए। इस दौरान सचिव पशु क्रूरता निवारण समिति कुलदीप सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, ADM दीपेंद्र सिंह नेगी, SDM अजयवीर सिंह, MNA रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर डी.के. चंद्र, CO रूड़की नरेन्द्र पंत, BDO मानस मित्तल,पवन सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार कलेक्ट्रेट में “गौ वंश संरक्षण” की समीक्षा बैठक सम्पन्न, आयोग के अध्यक्ष पं. राजेंद्र अन्थवाल ने दिए अधिकारियों को दिए निर्देश
