कोटद्वार में आज शराब की ओवर रेटिंग को लेकर एक ग्राहक की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित शराब की दुकान में ओवर रेट बियर की बिक्री होने के साथ ही आबकारी विभाग के नंबर भी नहीं लिखे थे, और वाइनशॉप में बिकने वाले सभी ब्रांड के रेट, बाहर लगी रेटलिस्ट में नहीं दिए गए थे। जिसको लेकर आबकारी अधिकारी कोटद्वार द्वारा वाइनशॉप पर कार्यवाही की गई। दरअसल सुधांशु थपलियाल नाम के स्थानीय व्यक्ति द्वारा सीएम पोर्टल पर शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत की गई थी। जिसमें जांच करते हुए आबकारी विभाग ने ये शिकायत सही पाई। जिसके बाद शराब की ओवर रेटिंग को लेकर करीब 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। कोटद्वार में ओवर रेटिंग की लिखित शिकायतों और सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमे भारी जुर्माना लगाया गया है।
कोटद्वार में ग्राहक की शिकायत पर वाइनशॉप पर हुई छापेमारी। ओवर रेटिंग, रेट लिस्ट में पूरे ब्रांड न लिखने और आबकारी विभाग के नंबर न लिखने पर हुई कार्यवाही
