कोटद्वार PG कॉलेज के वाणिज्य विभाग में “Technology & Innovation” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के वाणिज्य विभाग की विभागीय परिषद के तत्वावधान में दिनांक 09 अप्रैल 2025 को “Technology & Innovation” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना था।

इस प्रतियोगिता में बी.कॉम एवं एम.कॉम के कुल 22 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विषय से संबंधित अत्यंत सूचनात्मक एवं आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता (बी.कॉम VI सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, प्रिया डोबरियाल (बी.कॉम IV सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा सुहानी रावत (बी.कॉम VI सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेरणा रौठाण एवं आंचल सुन्दरीयाल (दोनों बी.कॉम II सेमेस्टर) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता के पोस्टरों का मूल्यांकन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति रानी, डॉ. ऋचा जैन एवं डॉ. प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती हैं।

वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति रानी ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर न केवल रचनात्मक थे बल्कि विषय की गहराई को भी दर्शाते थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. अंशिका बंसल की मेहनत और समर्पण ने इस प्रतियोगिता को सफलता प्रदान की। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में सहयोग, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को बढ़ाने का काम करती हैं।

प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ ऋचा जैन, डॉक्टर एस के गुप्ता, डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल, डॉक्टर संदीप अग्रवाल तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *