जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री किट उपलब्ध करा दी गई है। वही कोटद्वार डिग्री कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल में भी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। परिवहन अधिकारी शशि दूबे ने बताया कि कल कोटद्वार, दुगड्डा और सतपुली के पोलिंग बूथों पर कुल 30 बसे चुनाव ड्यूटी के लिए निर्धारित समय पर रवाना होंगी, जिनमे 28 बसें कोटद्वार, 1 दुगड़डा और 1 सतपुली के लिए रवाना होंगी।
कोटद्वार डिग्री कॉलेज से कल 3 निकायों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 30 बसें लगाई गई, परिवहन विभाग की तैयारियां पूरी
