कोटद्वार नगर की सड़कों पर बेतरतीब तरीके से रेहड़ी, ठेली और फड़ लगाकर जाम लगाने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर नगर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा करने वालों पर कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिए गए है। जिसको लेकर आज कोतवाली पुलिस टीम द्वारा झण्डा चौक, गोखले मार्ग, लालबत्ती चौक, बद्रीनाथ रोड, हनुमान मन्दिर रोड, मालनी मार्केट और बस स्टैंड रोड पर सड़कों पर अवैध रूप से लगाये गए और अतिक्रमण करने वाले कुल 40 ठेली, रेहड़ी वालों को थाने लाकर उनपर चालानी कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा लगातार एनाउंस करने के बाद भी जब इन अतिक्रमणकारियों द्वारा बात नहीं मानी गई तो आज कोतवाली पुलिस ने ये कार्यवाही की है। इसके अलावा जगह जगह वाहनों को पार्क करते हुए जाम लगाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर पुलिस ने कई चालान किए।
सड़को पर जाम लगाने वाले रेहड़ी, ठेली और वाहनों पर पुलिस ने की कार्यवाही
