कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने इस बार प्यार के जाल में फंसाकर लोगों को लूटने वाले लड़का लड़की को गिरफ्तार किया है। दरअसल कल कोटद्वार निवासी एक युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक लड़की और उसके बॉय फ्रेंड द्वारा उसे झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार को मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस टीम और CIU ने मामले की छानबीन करते हुए आज आरोपी नवजोत सिंह और निधि शर्मा को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगते हुए उनसे दोस्ती कर अपने प्यार के जाल में फंसाती है और फिर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए प्लानिंग के साथ अपने कमरे पर ले जाती है। जहां निधि और उसका बॉयफ्रेंड वीडियो बनाकर लड़कों से पैसे की डिमांड करते है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नवजोत सिंह नजीबाबाद का निवासी है और निधि शर्मा मंडावली बिजनौर की निवासी है।
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, लिफ्ट मांगकर ब्लैकमेल करने वाली लड़की और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
