कोटद्वार में आज पुराना सिद्धबली मार्ग के निकट पुलिस को एक शव मिलने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहा खंडहर में पड़े शव को कब्जे में लेकर कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के मोर्चरी पर रखते हुए फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई, बाजार चौकी इंचार्ज राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि शव के पास एक माचिस की कुछ तीलियों के अलावा और कुछ नहीं मिला। जिसके बाद मृतक की पहचान लकड़ी पड़ाव निवासी मेहराज पुत्र बुन्दु उम्र 30 साल के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि काफी समय से मेहराज लुधियाना रहता है और ये कोटद्वार आते समय भी परिजनों को जानकारी नहीं देता था, अपनी मर्जी से आता जाता रहता था।जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
कोटद्वार में खंडहर में मिला युवक का शव, पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सौंपा
