नशे के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली पुलिस और CIU का अभियान लगातार जारी है, जिसके क्रम में कल चेकिंग के दौरान कोटद्वार रेलवे स्टेशन रोड पर रोहित जोशी नाम के व्यक्ति के कब्जे से साढ़े दस ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक रोहित जोशी मानपुर कोटद्वार का निवासी है। जिसके पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद में सभी जगह नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है
तीन लाख की स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी
