पौड़ी जनपद में पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले नशेड़ी युवक को गिरफ्तार किया है। बीते 11 मार्च को पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाने में सीताराम नाम के एक साधू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, रात में दुकान के आगे सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर जानलेवा हमला किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से अभियुक्त धर्म सिंह राणा उर्फ धर्मी को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो नशे का आदी है और अक्सर उस गली से गुजरता रहता था, तब साधु सीताराम उसे हर बार टोकते थे। जिस कारण उसने गुस्से में रात के समय साधु पर जानलेवा हमला किया।
पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले को किया गिरफ्तार, देखे पूरी घटना की वीडियो
