कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, दरअसल पुलिस के पास शशिधर थपलियाल नाम के व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी परचून की दुकान पर चार्जिंग पर लगे मोबाइल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया, साथ ही फोन के UPI से 41,000 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कर लिया गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और अन्य प्रयासों से मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने बताया कि अभियुक्त का नाम गौरव है जो सिम्बलचौड़ का निवासी है। जिसे पुलिस ने फॉरेस्ट चौकी, BEL रोड के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा इस चोरी की घटना को करने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्त के पास से वादी के फोन को चोरी कर फोन-पे UPI से निकाले गए कुछ पैसे भी मिले है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कोटद्वार में पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
