कोटद्वार में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले फेक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुरी निवासी सीताराम शाह FIR दर्ज कराते हुए बताया की जशोधरपुर कोटद्वार में स्थित फैक्ट्री हिमगिरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शान मालिक द्वारा उनके मजदूरों का लगभग साढ़े सात लाख रुपये का वेतन न देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर लगातार गुमराह किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त को खोजबीन करते हुए उसे मेरठ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की मुकदमे की जांच में सहयोग के लिए फेक्ट्री मालिक शान मलिक को कई बार बुलाया गया लेकिन वो नहीं आया। कलालघाटी चौकी इंचार्ज दीपक पंवार ने बताया की कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान कई फेक्ट्री मालिक थाने के चक्कर लगाते दिखे।
कोटद्वार में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले फेक्ट्री मालिक को किया गिरफ्तार
