कोटद्वार में ब्याज वसूल करने के नाम पर धमकी देने और ज्यादा रकम वसूलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है। कल मानपुर निवासी दर्शन सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुलदीप उर्फ चंद्र प्रकाश द्वारा उनसे ब्याज की अधिक धनराशि वसूलने के साथ ही आये दिन उन्हें धमकी देते हुए गाली गलौज करता है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच के दौरान पाया कि कुलदीप ब्याज पर पैसे देने का काम करता है और अधिक ब्याज दर पर लोगों से पैसा वसूल करता है और उन्हें परेशान करता है। पुष्टि होने पर आज कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
कोटद्वार में अत्यधिक ब्याज वसूलने, धमकी देने और गाली गलौज करने के मामले में ब्याजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
