कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है, जहा पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के साथ ही फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाने वाले व्यक्ति को चंद घंटों में गिरफ्तार किया है, ये व्यक्ति खुद को सचिवालय में अधिकारी बताकर रौब दिखाकर कई बार ठगी कर चुका है। दरअसल कल कोटद्वार में कोतवाली पुलिस को एक युवती ने बताया कि गिरीश चन्द्र मिश्रा नाम के व्यक्ति ने खुद को उत्तराखंड सचिवालय का समीक्षा अधिकारी बताते हुए युवती के भाई को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगे है। और कई बार ज्वाइनिंग लेटर देने के बहाने अपने पास बुलाकर जोर जबरदस्ती कर फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश भी की। युवती अपने पैसे फंसे होने और भाई के भविष्य के कारण सब बर्दाश्त करती रही। लेकिन कल फिर अभियुक्त ने कोटद्वार के लालबत्ती चौक के निकट स्थित एक होटल में युवती को ज्वाइनिंग लैटर देने के बहाने बुलाया और फिर जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर युवती के भाई को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के साथ ही 7 लाख रुपए की डिमांड और करने लगा। जिसके बाद परेशान युवती ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने सबूतों के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया। वही SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने खोजबीन कर कुछ ही घंटों में अभियुक्त को लाल बत्ती चौक के पास से गिरफ्तार किया। इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से उत्तराखंड सचिवालय का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने आप को उत्तराखंड सचिवालय का समीक्षा अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसा ठग चुका है। जिसके खिलाफ जनपद अल्मोड़ा और नैनीताल में पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं। पुलिस ने इस तरह के लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है।
पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने और फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डालने के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार
