वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में दिनांक 13.02.2025 को कोतवाली श्रीनगर पुलिस व सी.आई.यू श्रीनगर टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त चैकिंग के दौरान बुघानी रोड़ श्रीनगर पर एक व्यक्ति मंयक रौथाण जिसके कब्जे से 6.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर हुई को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-12/2025 धारा 8/21 NDPS Act के बनाम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
मंयक रौथाण (उम्र 20 वर्ष) पुत्र राकेश, निवासी-डुगरीपंथ श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0- 12/2025, धारा-8/21 NDPS ACT
*बरामदगी*
6.35 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2. उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार
3. उपनिरीक्षक सुश्री भावना भट्ट
4. मुख्य आरक्षी 116 ना0पु0 श्री सन्दीप चौहान
5. मुख्य आरक्षी जयप्रकाश
6. मुख्य आरक्षी 82 ना0पु0 मनोज- सीआईयू श्रीनगर
7. मुख्य आरक्षी 459 ना0पु0 दिनेश चौहान
8. मुख्य आरक्षी संजय कुमार
9. आरक्षी 377 ना0पु0 मुकेश आर्य-सीआईयू श्रीनगर
10. आरक्षी 15 ना0पु0 हरदयाल सिंह