कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, हालही में लकड़ी पड़ाव निवासी आजिम ने कोटद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि किसी अज्ञात द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली गई है। जिसके बाद कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की सूचना पर रात में वाहन चैकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले व्यक्ति अजय को रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने डाकघर के पास से चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। ये अभियुक्त पिछले महीने बी.ई.एल रोड से सेटरिंग चोरी करने के साथ ही पीडब्लूडी के सरकारी रोड रोलर का पहिया चोरी करने में वाले गिरोह में भी शामिल था, जो चोरी के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अजय कौड़ियां कैम्प कोटद्वार का निवासी है।
पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
