कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले शशि मोहन कंस्ट्रक्शन कम्पनी के साइट इंजीनियर द्वारा कोतवाली कोटद्वार में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा किशनपुरी कलालघाटी स्थित उनकी construction साइट से सरिया और सैटरिंग चोरी कर ली गई है। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में तुरंत ही पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल पर गहन जांच करते हुए निरंतर प्रयासों से चोरी की घटना का खुलासा किया और तीन शातिर अभियुक्तों सुजल, मनीष और अमित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक तीनों ही झंडीचौड़, कलालघाटी के रहने वाले है।
पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद
