SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद में सभी थाने और चौकी की पुलिस टीम अपने क्षेत्र के बुजुर्गों, निर्धन परिवारों और गरीब असहाय लोगों के घर घर जाकर उनसे मुलाकात कर हालचाल जानते हुए उनकी समस्याएं सुन रही है, साथ ही जरूरतमंद बुजुर्गों को राशन भी बांट रही है। आज कोतवाली श्रीनगर, लैंसडाउन, सतपुली और देवप्रयाग में पुलिस टीम द्वारा आस पास के गांवों में जाकर बुजुर्गों, गरीब परिवारों और असहाय लोगों से मुलाकात की गयी और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान अकेले रह रहे बुजुर्गों को राशन भी बांटा गया। इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के नंबर लिखवाकर किसी भी समस्या के होने पर संपर्क करने को भी बताया गया। इस दौरान कई ऐसे बुजुर्ग भी मिले जिनके बच्चे कई सालों से अपने गांव और घर नहीं आए, ऐसे में हालचाल जानने और राशन पहुंचाने वाली पुलिस टीम को अपने घर के आंगन में देखकर इन बुजुर्गों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखी।
बुजुर्गों तक राशन पहुंचाने और हालचाल जानने पहुंच रही पुलिस
