पौड़ी पुलिस का संकल्प –आमजन को जागरुक कर साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराधों के प्रति करना है सतर्क

📱 गौरा शक्ति एप: डाउनलोड करवाने के साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को दी जा रही इसकी विस्तृत जानकारी ।

 

महिला सुरक्षा और जन-जागरूकता को लेकर पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के विद्यालयों, महाविद्यालयों, कार्यालयों,घर गांवों में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इन जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों को साइबर अपराधों, सामाजिक अपराधों एवं महिला सुरक्षा से संबंधित विषयों पर सजग और सशक्त बनाना है।

 

इसी क्रम में थाना सतपुली, महिला थाना श्रीनगर, थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत महिलाओं व छात्राओं को “गौरा शक्ति एप” के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि यह एप महिला सुरक्षा से जुड़ा एक अत्यंत उपयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता एक क्लिक में प्राप्त की जा सकती है महिलाओं व बालिकाओं को गौरा शक्ति एप डाउनलोड करवाकर उसके उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई जा रही है, ताकि वे तत्काल सहायता हेतु आत्मनिर्भर बन सकें।

 

इसके साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं — जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत, फेक लिंक या OTP फ्रॉड आदि से सावधानी बरतने और बच्चों को डिजिटल सुरक्षा के बारे में शिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे इंटरनेट का उपयोग समझदारी और सतर्कता से करें। इसी के साथ पुलिस टीम द्वारा सभी को पुलिस सहायता हेतु डायल 112 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *