आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु रविवार को वृहद स्तर पर चला पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान

*किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 24 मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 2.4 लाख का लगाया जुर्माना।*

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा बाहरी राज्यों, जनपद पौड़ी में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों का जनहित में सत्यापन हेतु समस्त थाना प्रभारियों को साप्ताहिक दिवस रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर अग्रिम सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

 

जिसके क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा आज दिनांक 27.04.2025 को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस सत्यापन अभियान के दौरान 358 किरायेदार, 69 मजदूर, 01 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा इस अभियान के दौरान किरायदारों का सत्यापन ना करने वाले 24 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रत्येक मकान मालिक का 10,000 /-रु0 का चालान करते हुए कुल 2,40,000/रूपये (श्रीनगर-15 , पौड़ी-05 व सतपुली-04) के चालान की धनराशि माननीय न्यायालय को प्रेषित की गई साथ ही 81 पुलिस एक्ट के तहत कुल 15 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। अपराध की रोकथाम हेतु पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है यदि आपको अपने आसपास कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो नजदीकी थाना अथवा आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *