दिनांक 22.06.2025 को नीलकंठ महादेव मंदिर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़े दो नौनिहालों को पौड़ी पुलिस ने तत्परता से खोजकर सकुशल उनके परिजनों से मिलवाया।
रामझूला पुलिस चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी प्रियंका को एक रोती हुई बालिका दिखाई दी। आरक्षी प्रियंका ने मानवता और करुणा का परिचय देते हुए बालिका को सांत्वना दी और उसके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बालिका ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ नीलकंठ यात्रा पर आई थी लेकिन रास्ते में उनसे अलग हो गई। महिला आरक्षी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए परिजनों की तलाश शुरू की और अंततः उन्हें ढूंढकर बालिका को सकुशल परिजनों के हवाले किया।
इसी क्रम में गाज़ियाबाद निवासी एक पर्यटक ने चौकी नीलकंठ पर सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय पुत्र नीलकंठ मंदिर के पैदल मार्ग में भीड़ के कारण उनसे बिछड़ गया है। सूचना मिलते ही चौकी नीलकंठ पुलिस ने बिना समय गंवाए तत्काल हरकत में आते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित किया और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से सघन खोज अभियान शुरू किया। पुलिस की सजगता और तत्परता के परिणामस्वरूप बालक को कुछ ही समय में सकुशल बरामद कर, औपचारिक सत्यापन उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सहयोग के लिए पुलिस टीम का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।