वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद भर में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद के सभी थाना/कोतवाली क्षेत्रों में की गई चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 07 चालकों (कोटद्वार–05, लक्ष्मणझूला–01, यातायात कोटद्वार–01) के वाहनों को मौके पर सीज कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की।इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य 86 वाहन चालकों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की गई।
पौड़ी पुलिस आमजन से अपील करती है कि “शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह आपकी और दूसरों की जान के लिए खतरनाक है।
यातायात नियम तोड़ने वालों पर पौड़ी पुलिस सख्त — 07 वाहन सीज, 86 चालान किए गए!
