*कर्तव्य के साथ करुणा का परिचय दे रहे हैं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी*
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा न केवल सुरक्षा व्यवस्थाओं का सतत रूप से पालन करावाया जा रहा है, बल्कि वे मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग मतदाताओं की भी यथासंभव सहायता कर रहे हैं।
जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ऐसे मतदाता जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, बुजुर्ग हैं या जिनके साथ कोई सहयोगी नहीं है, उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाना एवं वापस पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। जवानों के इस सहयोगात्मक व्यवहार से जहां इन मतदाताओं को सुविधा मिल रही है वहीं इनके द्वारा भी इस लोकतंत्र की प्रक्रिया में सकुशल रूप से अपनी भूमिका निभाई जा रही है।