दिनांक 12.05.2025 को थाना कालगढ़ पर सूचना प्राप्त हुई कि लकड़घाट तिराहे के पास में एक छोटा बच्चा अकेले रोते हुऐ घूम रहा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बालक को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया। जहां पर महिला आरक्षी द्वारा बालक को अपनेपन का अहसास दिलाते हुए नाम पता पूछा गया लेकिन नाबालिग बालक द्वारा कुछ भी नही बताया गया। उक्त नाबालिग बालक के सम्बन्ध में थाना अफजलगढ़ से भी सम्पर्क कर थाना में इस सम्बन्ध में कोई गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी की गई। साथ ही थाना मोबाईल व चीता कर्मगणो को कालागढ़ क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग के परिजनों को तलाश करने व बालक के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट करने हेतु निर्देशित किया गया। नाबालिग के परिजनों की काफी खोजबीन करते हुए पुलिस टीम पुराना कालागढ़ के पास पहुंची जहां पर एक महिला अपने गुम हुए बालक की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा महिला से जानकारी की गयी जिसमें महिला ने अपना नाम नगमा निवासी- मीरापुर अफजलगढ़ उ0प्र0 बताया गया तथा अवगत कराया कि मेरा पुत्र हस्सान (उम्र-3 वर्ष) आज घर से कहीं गायब हो गया है और मैं उसी की तलाश कर रही हूं। जिसके पश्चात पुलिस कर्मगणो द्वारा थाने पर मौजूद बालक के सम्बन्ध में जानकारी देकर महिला को थाना लाया गया जहां पर महिला द्वारा नाबालिग बालक की पहचान अपने पुत्र के रूप में की गई। जिसके पश्चात काउंसलिंग कर नाबालिग बालक को सकुशल उसकी माता नगमा के सुपुर्द किया गया।
इसी क्रम में लक्ष्मणझूला घमने आये पर्यटक गोपाल निवासी-जहांगीरपुरी दिल्ली द्वारा परमार्थ निकेतन में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी सुवर्धन व आरक्षी सतपाल भंडारी को बताया कि मैं अपने परिवार के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आया था आज हम लोग जानकी झूला पार्किंग में बस से उतरे और जानकी पुल पार करके परमार्थ निकेतन आश्रम होते हुए गीता भवन के पास पहुंचे लेकिने तभी देखा कि मेरा भांजा प्रिंस (उम्र 12 वर्ष) हमारे साथ नहीं है जो हमसे कहीं बिछड़ गया है। इस सूचना पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मगणों द्वारा बालक को ढ़ूंढने हेतु इस क्षेत्र में ड्यूटी पर नियुक्त अन्य कार्मिकों से आपसी संम्पर्क कर बालक की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस के काफी प्रयासों के पश्चात उक्त बालक को सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से श्री गोपाल एवं अन्य परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।