श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में श्रमिकों, किरायेदारों, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा वहां निवासरत साधुओं का तथा अन्य थानों द्वारा बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों के सत्यापन की कार्यवाही कर उनके मूल निवास के संबंध में पूछताछ की गयी साथ ही उनके दस्तावेजों को भी चेक किया गया।पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है।