पौड़ी बाजार आज रहा बंद, बस दुर्घटना के बाद अस्पताल में सुविधाएं न होने पर जताई नाराजगी। डीएम ने मीटिंग कर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लिए बड़े निर्णय

जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग को लेकर आज व्यापारिक संगठनों के आव्हान पर पौड़ी बाजार बंद रहा। आज सुबह सभी व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित होकर कल रविवार को हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी। व्यापारियों ने बताया कि उनकी मांग है की पौड़ी अस्पताल में बेहतर चिकित्सकों की व्यवस्था की जाय। साथ ही जिला अस्पताल के उपकरणों को चलाने के लिए टेक्नीशियन की भर्ती की जाय। व्यापारियों ने बताया कि कल हुई दुर्घटना के बाद देखा गया कि अस्पताल में लाइट की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिला। वही जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने को लेकर आज डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जा चुकी है। इसी क्रम में मंगलवार से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संजय त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेन जंगपांगी और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामकिशोर अपनी सेवाएं देना प्रारंभ करेंगे। इसके अलावा अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिक, हड्डी रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन भी रोटेशन पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि अस्पताल में टेक्नीशियन स्टाफ पूर्ण रूप से उपलब्ध है और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति भी शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। बताया कि आचार संहिता समाप्त होते ही अस्पताल में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *