जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान की अध्यक्षता में आज जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित और अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला योजना में धीमी प्रगति के चलते जिलाधिकारी ने लोनिवि लैंसडौन, वैकल्पिक ऊर्जा, कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों के जनवरी महीने के वेतन आहरण पर रोक लगाई। जबकि सेवायोजन विभाग द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने और जिला योजना में कम प्रगति पर माह जनवारी के वेतन आहरण पर रोक लगाई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन विभागों की जिला योजना में वित्तीय प्रगति 50 प्रतिशत से कम है वो अगले 10 दिन के भीतर 50 प्रतिशत और 27 जनवरी तक वित्तीय प्रगति को 75 प्रतिशत से अधिक लाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
पौड़ी डीएम ने रोका 5 अधिकारियों का वेतन आहरण। धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
