समान नागरिक संहिता पोर्टल पर शादीशुदा सरकारी कर्मचारियों के पंजीकरण की स्थिति को लेकर कल जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शादीशुदा कर्मचारियों का यूसीसी पोर्टल पर प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण करवाना सनिश्चित करें। पंजीकरण में SDM और पुलिस विभाग की धीमी प्रगति पर चेतावनी दी। जबकि लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई पौड़ी, कृषि विभाग व होमगार्ड विभाग के अधिकारियों की सुस्ती पर माह मार्च का वेतन रोकने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने यूसीसी पर पंजीकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकरियों को मुख्य भूमिका में रहने के निर्देश दिये है।
पौड़ी DM ने 5 अधिकारियों का रोका वेतन, UCC पोर्टल पर विवाह पंजीकरण पर धीमी प्रगति से हुए नाराज
