पौड़ी DM ने ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन में लापरवाही न करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने आज एनआईसी रूम में आयोजित जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने नगर निकायों और कस्बों में प्लास्टिक कचरे के संग्रहण में लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को आगामी बैठक तक ठोस प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों पर बिखरे ठोस अपशिष्ट रोड़ी, बजरी आदि से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वही बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारियों और पंचायत राज अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुसार तत्परता से कार्य करते हुए डीएफओ गढ़वाल को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *