पौड़ी जनपद के लक्ष्मणझूला में पुलिस ने विदेशी महिला का फोन छीनकर भागने वाले को गिरफ्तार किया है, जनपद पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मास्कों निवासी श्वेतलाना पिछले कुछ दिनों से योगविद्या स्कूल लक्ष्मणझूला में रह रही है, जिनके द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायत की गई कि कल शाम के समय वो योग प्रेमवर्णी आश्रम लक्ष्मणझूला के पास बैठी थी इसी दौरान एक अज्ञात युवक द्वारा वादिनी का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में हिमांशु उर्फ त्रिलोक सिंह निवासी लोहाघाट को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
पौड़ी जनपद पुलिस ने विदेशी महिला का फोन चुराने वाले को किया गिरफ्तार
