पौड़ी के CO त्रिवेंद्र सिंह राणा ने आज शनिवार को कोतवाली पौड़ी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के मालखाने, शस्त्रागार , आर्म्स-अम्यूनेशन, आपदा प्रबंधन, आपदा न्यूनीकरण के उपकरणों, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ ही थाना कार्यालय का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने थाने की मेस में साफ-सफाई, महिला और पुरुष कर्मचारी बैरेक का निरीक्षण भी किया। CO ने थाना परिसर में रखे गए सभी तरह के मुकदमों में सीज किए गए वाहनों के संबंध में जानकारी लेते हुए उनका शीघ्र निस्तारण करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान CO ने थाने पर लंबित माल मुकदमाती, माल वाहन, एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों और लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही आगामी चार धाम यात्रा और आपदा को लेकर सभी लोगों को मुस्तैद रहने को कहा गया है
पौड़ी CO ने किया कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण। दिए आवश्यक निर्देश
