कोटद्वार में आज GIC किशनपुरी कण्वघाटी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी द्वारा किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की आम जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देना है। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये शिविर एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ आप अधिकारियों और प्रत्यक्ष उपलब्ध स्टालों से विभिनन्न विभागों से सम्बन्धित सामग्री व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बताया की केंद्र और राज्य “सरकार आपके साथ में सहयोगी के रुप में सदैव खड़ी है साथ ही आपकी समस्याओं के समाधान के लिए निरन्तर प्रयासरत भी है। इस बहुउद्देश्य शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य , समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, वन, विद्युत, जल संस्थान, लोनिवि, पंचायती राज, शिक्षा, सहकारिता विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की उपस्थित रही।
कोटद्वार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का मिला लाभ
