दुगड़डा ब्लॉक के झवाणा गांव के लिए तय सड़क के एलाइनमेंट को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने के लिए कल PWD, राजस्व व ब्लॉक ऑफिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के साथ खुली बैठक की, और उनकी बात सुनी। बैठक में तय एलाइनमेंट के अनुसार मार्ग का निर्माण कराने के प्रस्ताव को मौखिक सहमति पर पारित किया गया। जिसके बाद ये प्रस्ताव को डीएम पौड़ी को भेजा जा रहा है। इस मामले में आखरी फैसला जिला प्रशासन की ओर से लिया जाएगा। चर्चा कलमे बात उठी कि तय एलाइनमेंट के अनुसार भैडगांव गदेरा से ग्राम झवाणा तक पांच किमी सड़क प्रस्तावित है। झवाणा गांव के ग्रामीण वर्षों से गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग करते आ रहे हैं। जिसको लेकर कल बैठक की गई, जहा बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
आमसौड़-झवाणा मार्ग के विवाद को लेकर हुई खुली बैठक, सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित। जिला प्रशासन लेगा अंतिम निर्णय
