कोटद्वार में नगर निगम चुनाव को लेकर कल तहसील परिसर में चल रही नामांकन पत्रों की जांच का काम शाम तक पूरा हो गया है। जिसमें सभी 40 वाडों के लिए जमा किए गए कुल 187 नामांकनों में से 9 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कमियां पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए । कुल नामांकन में से 178 सही पाए गए हैं। वही मेयर पद पर सभी नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। आज मेयर और पार्षदों का नाम वापस लेने का दिन है। फिलहाल कई दावेदारों का रूठना मनाना चल रहा है अब देखना है कि आज कितने प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेंगे।
कोटद्वार नगर निगम चुनाव में 9 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त,आज है नाम वापसी का दिन
