पौड़ी में आयोजित जय कंडोलिया महोत्सव में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज रविवार को कंडोलिया मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान द्वारा किया गया। जिसमें राजस्थान पुलिस फुटबॉल टीम और नाइजीरिया की अरीवा फुटबॉल टीम के बीच खेले जाने वाले उद्घाटन मैच का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में पौड़ी की एक टीम सहित कुल 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को हार जीत की कसौटी पर नहीं बल्कि खेल भावना से खेले जाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में मैदानी इलाकों की तुलना में पौड़ी जैसे ठंडे और शुद्ध पर्यावरण वाले क्षेत्र फुटबॉल जैसे खेलों के लिए आदर्श स्थल हैं। बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना मिलती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिला सकती है।
नाइजीरिया अरीवा और राजस्थान पुलिस फुटबॉल टीम। कंडोलिया महोत्सव के दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
