SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चार धाम यात्रा और वीकेंड को देखते हुए कल लक्ष्मणझूला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। जिसको लेकर लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मणझूला में वीकेंड पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए गरुडचट्टी, जानकी सेतु, चीला सहित कई स्थानों पर संयुक्त रुप से यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान वाहनो की चैकिंग करने के साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया। गरुड़चट्टी पर लगने वाले जाम की समीक्षा करने पर पाया कि यहां पर जिला पंचायत द्वारा वाहनों से पर्ची काटने के कारण जाम लग रहा है, जिस पर जिला पंचायत संचालकों के साथ बात की गई और इस बैरियर को 300 मीटर आगे की तरफ शिफ्ट कराया गया। जिससे काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिली है। साथ ही राफ्ट संचालको को भी निर्देशित किया गया कि राफ्ट वाहनों का नम्बर आने पर तरीके से संचालन किया जाए और वाहनों को गलत ढंग से सड़क पर खड़ा ना करे इससे जाम की समस्या होती है।
पौड़ी पुलिस द्वारा लक्ष्मण झूला में जाम से निजात दिलाने के लिए अपनाए गए नए प्लान
