प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है, जहा अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वही इस बार श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ा स्थान सद्भावना सम्मेलन के लिए आवंटित किया गया है, जो 26 एकड़ में फैला हुआ है और महाकुंभ का सबसे बड़ा स्थान है, जहा 27, 28 और 29 जनवरी को सद्भावना सम्मेलन आयोजित होगा। शिविर प्रबंधन डॉ संतोष कुमार ने बताया कि इस शिविर में सभी प्रान्तों के अलग-अलग पांडाल लगेंगे , जहा सतपाल महाराज द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। जिसके उत्तराखंड के सीएम पुस्कर सिंह धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। बताया कि इस शिविर आयोजन आध्यात्म की शक्ति से भारत को विश्व गुरू बनाने का संकल्प लेकर हो रहा है। जिसमें लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड के महाराज के शिविर के लिए सबसे ज्यादा भूमि आवंटित, करीब 5 लाख श्रद्धालुओं पहुंचेंगे
