पौड़ी जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में DM आशीष चौहान ने दोनो महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी। DM ने कहा की आज का दिन हमें उनके अद्वितीय योगदान और उनके विचारों को याद दिलाता है जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने और उसकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, परियोजना निदेशक विवेक कुमार उपाध्याय, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, खनन अधिकारी राहुल नेगी, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी गौरव भसीन सहित अन्य उपस्थित थे। वही कोटद्वार नगर निगम में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा आयोजित वेस्ट टू आर्ट और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। आयुक्त ने नगर में सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए काम करने वाले 20 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। और गाड़ीघाट में नए शौचालय का उद्घाटन भी किया गया। वही GIC धोबीघाट में भी इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनााया गया। जहा यमकेश्वर विधायिका रेनू बिष्ट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई। जहा सभी छात्र, अभिभावक, अध्यापक और स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
पौड़ी जिले में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
