उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिसके बाद कल रात से ही कोटद्वार में भी सभी राजनैतिक दलों के बैनर, पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया है। नगर निगम कोटद्वार की टीम द्वारा नगर में लगे सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों के बैनर और पोस्टर हटा दिए गए। चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत के नामांकन पत्रों की प्राप्ति 27 से 30 दिसंबर तक, इन पत्रों की जांच 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक, नाम वापसी 2 जनवरी, चुनाव चिन्ह आवंटन 3 जनवरी और मतदान 23 जनवरी हो होना है, साथ ही मतगणना 25 जनवरी को की जाएगी।
कोटद्वार में नगर निगम ने उतारे राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर। आचार संहिता लागू , नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही
