पौड़ी जनपद में जंगलों में आग लगने पर राहत और बचाव कार्य को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आग लगने की सूचना मिलने पर अलर्ट का संज्ञान लेते हुए मंडाखाल क्रू स्टेशन का स्टाफ मौके पर पहुंचा। और टीम द्वारा वनाग्नि का जायजा लेते हुए अपने स्तर से नियंत्रण का प्रयास किया गया। आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान कंट्रोल रूम में पहुंच कर पूरी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे है। जंगलों की आग एक स्कूल तक फैलने पर फॉरेस्ट, फायर और SDRF की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्कूल में लगी आग पर काबू पा लिया गया। वहीं जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए टीम लगातार प्रयासरत है। स्कूल में लगी आग में दो छात्र झुलसे है जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया, साथ ही 9 से 10 छात्रों का सकुशल रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। वही एक व्यक्ति धुंऐ के कारण बेहोश हो गया, जिसे घटनास्थल पर फर्स्ट ऐड देकर 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेज दिया गया। इस तरह पौड़ी में भविष्य में जंगलों और अन्य स्थानों पर आग लगने पर फॉरेस्ट, फायर और SDRF की टीम की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल किया गया।
पौड़ी में जंगलों में लगने वाली आग को लेकर हुआ मॉकड्रिल। फॉरेस्ट, फायर और SDRF की टीम ने किया राहत और बचाव कार्य
