युद्व के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा, राहत और बचाव को लेकर राजधानी देहरादून में सिविल डिफेंस द्वारा हवाई हमले का मॉक ड्रिल किया गया। जिसके तहत आज शाम जिला आपदा परिचालन केंद्र को देहरादून शहर में हवाई हमले की सूचना प्राप्त हुई। आईआरएस के रिस्पांसिबल ऑफिसर जिलाधिकारी सविन बंसल ने घटना पर शहर वासियों को सायरन के माध्यम से अलर्ट करवाते हुए जिले में इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम को सक्रिय किया गया। जिलाधिकारी ने एनआईसी में स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचकर आईआरएस की कमान सभाली। वही हवाई हमले के दौरान पूरे एरिया में ब्लैक आउट किया गया। सिविल डिफेंस द्वारा हमला होने पर रेड अलर्ट सायरन बजाया गया। कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आईएसबीटी और एमडीडीए कॉलोनी देहरादून मे बमबारी की घटना घटित हुई है। मिसाइल हमले से एमडीडीएम कॉलोनी में एक बिल्डिंग ध्वस्त होने से कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित होने और राहत एवं बचाव कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत होने के साथ ही 23 लोग घायल दिखाए गए। घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जिलाधिकारी सविन बंसल और SSP अजय सिंह कंट्रोल रूम से दोनों घटना स्थलों पर राहत एवं बचाव कार्याे की पल-पल मॉनिटरिंग कर रहे थे। जिसके बाद मॉक ड्रिल में शामिल लोगों को इंस्टीडेंट कमांडर द्वारा ब्रीफ किया गया और मॉक ड्रिल को समाप्त किया गया।
देहरादून में मॉकड्रिल। हवाई हमला हुआ, सायरन बजा, शहर में ब्लैक आउट
