सरकार गांव–गांव तक पहुंचा रही योजनाओं का लाभ: विधायक पौड़ी

*भिमली तल्ली में बहुद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन*

 

 

विकासखंड पौड़ी के ग्राम भिमली तल्ली में शनिवार को पुराहन वेलफेयर सोसाइटी नई दिल्ली के तत्वावधान में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने किया।

 

आयोजित शिविर में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न सेवाओं का लाभ भी लिया।

विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना हम सभी की प्राथमिकता है। ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की सीधी जानकारी और लाभ मिलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास और जनसरोकारों के लिये लगातार प्रयासरत है और सभी विभागीय अधिकारी गांव-गांव जाकर जनमानस को योजनाओं से लाभान्वित भी कर रहे हैं।

 

शिविर में पुराहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा सुधा मालकोटी, विधायक प्रतिनिधि अमित तोपाल, सुशील रावत, मयूर मालकोटी, राकेश गौड़, नरेंद्र टम्टा, रमेश मन्द्रवाल, राकेश नौडियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *