राजधानी देहरादून के विकास नगर में अवैध खनन की सूचना के बाद जिला खान अधिकारी देहरादून के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। ये टीम तहसील विकासनगर क्षेत्र के ढकरानी में यूजेवीएन द्वारा कब्ज़ा मुक्त की गई जमीन पर भारी मात्रा में अवैध खनन पर कार्यवाही करने पहुंची। कार्यवाही के दौरान आठ से दस वाहनों को डंप किए गए खनन सामग्री को भरकर तहसील विकासनगर परिसर में पहुंचाया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौक़े पर मौजूद पड़े अवैध खनन को जेसीबी मशीन की सहायता से डंपर में भरकर ले जाने का सिलसिला लगातार जारी है, जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह ने बताया कि डंपर की सहायता से जब्त माल को तहसील विकासनगर पहुंचाया जा रहा है और आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
विकास नगर के ढकरानी में खान अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही
