उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में सादगी के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राज कुमार पोरी और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र आंथवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व एजेंसी चौक शहीद स्मारक और कण्डोलिया स्थित सी0डी0एस0 बिपिन रावत पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान में मार्चुला में हुए बस हादसे में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों और उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गौसेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अण्थवाल ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान पौड़ी से ही आंदोलन की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर एक नागरिक आंदोलनकारी है। इस आंदोलन ने जन आंदोलन का रूप लिया था। कहा कि मुजफ्फरनगर, मंसूरी, खटीमा, देहरादून और श्रीनगर सहित अलग-अलग स्थानों पर आंदोलनकारियों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार हुए थे। वही आज उत्तराखंड नित नये विकास के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
पौड़ी में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्यमंत्री राजेंद्र अन्थवाल ने राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
