कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को थलीसैंण विकासखंड में किसानों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने जैविक खेती, कृषि तकनीक, नवाचार और वानिकी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण, शोध कार्य और योजनाओं की जानकारी भी किसानों से साझा की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिया और अपनी जिज्ञासाएं रखीं।
इसके पश्चात मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली, थलीसैंण में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बच्चों ने तिरंगे के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों और अमर शहीदों पर आधारित भावनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इसके अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित चित्र, मॉडल प्रदर्शनी और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंत्री डॉ. रावत ने विकासखंड थलीसैंण में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज, कपरौली भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो और यह निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण हो, ताकि छात्रों को शीघ्र सुविधा मिल सके। इसके बाद मंत्री ने विकासखंड पाबौ और थलीसैंण में आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। लोगों ने स्थानीय समस्याएं और जनहित से जुड़े मुद्दे मंत्री के समक्ष रखे, जिनके समाधान हेतु उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर आनंद नेगी, राकेश ममगाईं, सुरेंद्र सिंह नेगी, विजय रौथाण, मनोज रमोला, पुष्पेंद्र भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, रजनी रावत, वर्षा रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।