कोटद्वार में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यकम में करीब 52 शिकायतें दर्ज की गई। जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कोटद्वार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें ब्लॉक और डिस्ट्रिक्ट के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान वन विभाग और राजस्व से लेकर अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गई, साथ ही सिडकुल में कार्यरत कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिए जाने की भी शिकायत दर्ज कराई। इस जनता दरबार में डीएम ने ज्यादातर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जबकि बाकी शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस पर पहुंची कई शिकायतें, डीएम ने ज्यादातर शिकायतों का किया मौके पर निस्तारण
