यूपी के जनपद बिजनौर में वाहनों की चेकिंग करने वाली पुलिस टीम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहा एसपी सिटी संजीव बाजपेई की रेंडम चेकिंग में बिजनौर पुलिस नाकाम साबित हुई। एसपी सिटी ने पुलिस टीम को एक बाइक चोरी की शिकायत की थी, फिर उसी नंबर की बाइक से सादे कपड़ों में पुलिस पिकेट, चेक पोस्ट और थाने के सामने से कई बार गुजरे, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उस बाइक को रोकना उचित नहीं समझा, न कोई पूछताछ की। इससे एसपी सिटी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम पर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने तीन दारोगा और नौ सिपाहियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दे दिये और लापरवाही को लेकर लिखित में जवाब भी मांगा।
बिजनौर में पुलिस की बड़ी लापरवाही SP सिटी के सामने आई। वायरलेस पर बाइक चोरी की सूचना दी, फिर उसी गाड़ी से घूमते रहे। नहीं हुई पूछताछ
