पौड़ी कार्यालय में पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से करें रखरखाव: डीएम

*जिलाधिकारी ने किया जिला कार्यालय में पटलों का निरीक्षण*

 

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने गत दिवस शनिवार शाम को जिला कार्यालय के एलबीसी व एएलबीसी पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पटल प्रभारियों को पत्रावलियों के व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिये।

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पटल प्रभारियों को निर्देश दिये कि आवंटित किये गये विभागों के पत्राचार सम्बंधित पत्रावलियों की संख्या का स्पष्ट ब्यौरा रखने, सम्बन्धित विभागीय योजनाओं, घटनाक्रमों से संबंधित नवीनतम शासनादेशों को सम्बन्धित विभाग की पत्रावली में संलग्न करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन पत्रावलियों पर  विभागों या शासन को जवाब भेज जाना होता है या जिला स्तर पर कोई निर्णय लिया जाता हो उन पत्रावलियों को समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिये कि एलबीसी व एएलबीसी की सभी पत्रावलियों का अवलोकन करते हुये उन्हें व्यस्थित करवाना सुनिश्चित करें।

 

मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुसुम तड़ियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजित रावत, प्रशासनिक अधिकारी चंद्रकिशोर, पटल सहायक शेखर पंवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *